कोटड़ा: आरआरआर ओगना ने जीता एमपीपीएल सीजन 4 का खिताब
Kotra, Udaipur | Nov 10, 2025 मेवाड़ा प्रजापत समाज झाड़ोल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेवाड़ा प्रजापत प्रीमियर लीग (एमपीपीएल) सीजन 4 का समापन मगवास में हुआ। फाइनल में आरआरआर ओगना ने बागेश्वर बालाजी खाखड़ को हराकर चैंपियनशिप जीती। मुख्य अतिथि विष्णु प्रजापत रहे। नरेश प्रजापत बिरोठी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।