बाराकोट: बाराकोट का प्रसिद्ध लड़ीधूरा महोत्सव इस बार 2 से 7 अक्टूबर तक होगा, तैयारियाँ शुरू
लड़ीधूरा शैक्षिक की एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने सोमवार दोपहर दो बजे जानकारी दी कि रामलीला मंच बाराकोट में महोत्सव को लेकर बैठक की। जिसमें मंच के सांस्कृतिक संयोजक लोकमान सिंह अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष लड़ीधूरा के मंच में प्रदेश के क्षेत्रीय सांस्कृतिक दलों के साथ नॉर्थ जून कल्चर सेंटर पटियाला इलाहाबाद और उदयपुर के साथ कई दल आयेंगे।