रजौन प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगह से पुलिस ने पांच एनबीडब्लू वारंटी को गिरफ्तार कर रविवार करीब 3:00 बजे बांका न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान पंकज यादव, पप्पू पंझा, रमेश पंझा, धनंजय शर्मा एवं टुनटुन शर्मा के रूप में हुई है। नोटिस के बाद भी लगातार सभी वारंटी फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर सभी को गिरफ्तार किया गया।