सतगावां: सतगावां प्रखंड के समलडीह छठ घाट पर युवा क्लब के सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मान समारोह का आयोजन
सम्मान समारोह का आयोजन सतगावां प्रखंड के समलडीह छठ घाट पर युवा क्लब के सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कई दिनों से लगातार अथक प्रयास और मेहनत से जहां लोग खड़े नहीं होते थे उसे स्थान को साफ सफाई किया गया। युवा क्लब के लोगों कोउत्कृष्ट कार्य करने वाले , छठ घाट को साफ सफाई कर लाइट, से सजाने एवं छठ घाट पर कारपेट बिछाने तक के उत्कृष