केवलारी: हिरीं रेत खदान इमली टोला गोलीकांड: पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Keolari, Seoni | Nov 21, 2025 हिरीं रेत खदान इमली टोला गोली कांड के दो आरोपियों को पुलिस उगली ने किया गिरफतार, भेजा जेल केवलारी विकास खंड अंतर्गत थाना उगली क्षेत्र के इमली टोला हिरीं रेत खदान में 19 नवम्बर 2025 को दोपहर के समय वर्चस्व और अधिपत्य को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के दौरान हुई फायरिंग में गोली लगने से एक युवक विकास पटले गंभीर रूप से घाय