धमतरी: पटाखा दुकानों में अब बढ़ने लगी भीड़, बाजार में एक सप्ताह बाद आ रही तेजी
दिवाली पर पटाखा दुकानों में अब भीड़ बढ़ने लगी है हालांकि पटाखा दुकानों को खुले करीब एक सप्ताह हो रहा है आपको बता दें कि शहर के मिशन मैदान में हर साल दिवाली के मौके पर पटाखा दुकानें खुलती है इस वर्ष भी दुकानें खुली है मगर पिछली बार की अपेक्षा दुकानें कम खुली है मगर पटाखा बाजार में अब रौनक बढ़ने लगी है पटाखा व्यापारियों ने रविवार रात 9 बजे बताया कि धनतेरस के त