आलापुर: पूर्व विधायक घामूराम भास्कर की पत्नी के देहावसान के बाद, हजारों नाम आंखों के बीच बौद्ध परंपरा से दी गई समाधि
पूर्व विधायक घामूराम भास्कर की पत्नी राजपति के निधन के बाद बुधवार 3 बजे सुल्तानपुर पहाड़पुर में हजारों नम आंखों के बीच अंतिम विदाई देते हुए तमाम राजनैतिक, सामाजिक लोगों की मौजूदगी में बौद्ध परम्परा के अनुसार घर के निकट उन्हें समाधि दी गयी।इसी स्थान पर पूर्व विधायक घामूराम भास्कर के समाधि पहले से है।