चित्तौड़गढ़: अवंतिका विहार कॉलोनी के प्राइवेट स्कूल में चोरी, तीन चोर ड्रायर से ₹65,000 की नगदी लेकर हुए फरार, सीसीटीवी में कैद
शहर की अवंतिका विहार कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल में देर रात चोरी की वारदात हो गई। घटना बुधवार रात करीब डेढ़ से 2 बजे के बीच तीन चोर स्कूल के पीछे वाली दीवार फांदकर अंदर घुसे। इसके बाद उन्होंने मुख्य कमरे का ताला तोड़ा और अंदर ड्रायर को खंगाल डाला। चोरों की यह हरकत स्कूल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में तीनों चोरों ने अपने चेहरे ढक रखे हैं.