किशनगढ़ बास अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी का स्वागत, कला मंच समिति ने किया सम्मान
Kishangarhbas, Alwar | Dec 15, 2025
अभिभाषक संघ किशनगढ़ बास के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता राकेश तिवारी का कलामंच समिति किशनगढ़ द्वारा सोमवार दोपहर 3 बजे स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस आयोजन में अधिवक्ता सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे। कलामंच समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों को सफा पहना और माला अर्पित कर गर्म जोशी से स्वागत किया।अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वकीलों के लिए कई घोषणा की।