कुशेश्वर स्थान: औराही गांव मे अगलगी की घटना में दो घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया।
औराही गांव मे अगलगी की घटना में दो घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार औराही निवासी वार्ड सदस्य मो अमीरूल हक के लड़के की शादी के लिये बरात जाने की तैयारी हो रही थी।इसी बीच पटाका फोड़े जाने से पटाके से उड़ी चिंगारी से मो अकबर के फुस के घर व सब्जी दूकान में आग पकड़ लिया।