अंबिकापुर: बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम हांडी निवासी आशीष सिंह का हाथ थ्रेसर में धान मिसाई करते वक्त कटा
हम आपको बता दे कि आज दिनांक 9 नवंबर 2025 दिन रविवार को सुबह 8:00 बजे बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हांडी निवासी आशीष सिंह जो गांव में ही पड़ोसी कृष्णा के यहां धान मिसाइ करने गया हुआ था। कभी धान मिसाइ करते वक्त हाथ थ्रेसर में जा घुसा। जिससे आशीष सिंह का हाथ कट गया। जिसे इलाज के लिए अंबिकापुर के जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।