किशनी: गाँव कुम्होंल में पड़ोसी आए दिन देते हैं गालियां, पालतू कुत्ते को छोड़कर पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत
थाना क्षेत्र के गांव कुम्होंल निवासी पूजा देवी पत्नी प्रेमानंद ने रविवार दोपहर 2 बजे पुलिस को बताया उनके गांव के पड़ोसी नामजद लोग रोजाना आएदिन गालियां देते हैं। जब वह गाली देने से मना करते हैं तो झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं। उपरोक्त विमलेश व अन्नू उक्त दोनों लोग बहुत गाली देते हैं व झूठे आरोप में फ़साने की धमकी देते हैं औऱ उन्हें बहुत परेशान करते हैं।.........