डूडासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाम्हनदेही के पास खेत में पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव देखा गया है सूचना मिलते ही घटना स्थल पर डूण्डासिवनी थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा जहां मृतक की पहचान सहज लाल पिता छिदामी निवासी ग्वारी तोला के रूप में की गई पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.