कपासन: कपासन के तुर्कियाखुर्द स्थित श्री खाखलिया श्याम मंदिर प्रांगण में 3 दिवसीय जुग महोत्सव का शुभारंभ
कपासन के तुर्कियाखुर्द स्थित श्री खाखलिया श्याम मंदिर प्रांगण में 3 दिवसीय जुग महोत्सव का शुभारंभ ।आयोजन समिति के नानालाल जाट ने सोमवार शाम 7 बजे दी जानकारी में बताया कि नौ कुंडीय महायज्ञ विधिविधान के साथ शुरू किया गया। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है और श्याम नाम के जयकारे गूंज रहे हैं। आयोजन समिति के नानालाल जाट ने बताया कि यजमान