हाथरस: चन्दपा के ककोडी गांव व आसपास क्षेत्र में बेमौसम बारिश से धान की फसल को हुआ नुकसान, किसानों की चिंता बढ़ी
चन्दपा थाना क्षेत्र के गांव ककोरी एवं आसपास क्षेत्र में सुबह से हो रही बेमौसम बारिश के चलते किसानों को डर है कि अत्यधिक बारिश से कटी हुई धान की फसले काली पड़ जाएगी और उनका रंग खराब हो जाएगा! जिससे वह बाजार में बेचने लायक नहीं रहेंगे! खेतों में पककर तैयार धान की फसलों को भी इस बारिश ने आज मंगलवार को सुबह 11:30 के लगभग नुकसान पहुंचा दिया है और किसान परेशान है!