रोसड़ा कबीर मठ की 500 करोड़ की जमीन हड़पने का मामला दिशा की बैठक में पूर्व मंत्री ने उठाया मामला, डीएम ने बनाई जांच कमेटी, रोसड़ा की सीओ पर का आरोप समस्तीपुर पांच सौ साल पुराने रोसड़ा कबीर मठ की जमीन प्रशासनिक साजिश के तहत हड़पने का मामला सामने आया है। इस मामले में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने दिशा की बैठक में मामला उठाया था।