मैहर: मैहर की लीलजी नदी घाट पर महिलाओं ने डूबते सूरज को जल चढ़ाया
सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा आस्था के साथ लीलजी नदी के घाट पर श्रद्धालुओं के द्वारा हर वर्ष मंनाया मंनाया जाता है।ब्रत रखने वाली महिलाओं ने लीलजी नदी घाट पहुच डूबते सूरज को चढ़ाया जल।इस दौरा सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी ने घाट पहुच लिया ब्यवस्थाओ का जायजा साथ ही शहर वासियो की खुशहाली वास्ते छट मईया व सूर्य देव से की कामना।