जखनिया: कासिमाबाद सीओ के खिलाफ रामलीला कमेटी के प्रदर्शन के बाद एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर का बयान, कहा- सब कुछ ठीक ठाक है
कासिमाबाद CO के खिलाफ रामलीला समिति के सदस्यों और गांव के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। आरोप है कि सीओ वर्मा और एसडीएम लोकेश गश्त के दौरान रामलीला समिति के लोगों से किसी बात पर पर नाराज हो गए और भद्दी गाली देने की बात कही।इसके बाद गांव के लोग लामबंद होकर रामलीला मंचन रोक दिए।फिलहाल मामले में एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने कहा आल इज वेल।