सुंदर नगर: विदेशी परिंदों से गुलजार हुआ बीएसएल जलाशय, परिंदों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने झील के आसपास शुरू की पेट्रोलिंग
सर्दियों की दस्तक के साथ ही विदेशी परिंदों ने सुंदरनगर स्थित बीएसएल जलाशय में इन दिनों सैकड़ों विदेशी परिंदों का डेरा पड़ा हुआ है। वन मण्डल सुकेत के वनमंडलाधिकारी राकेश कटोच ने सोमवार दोपहर 3 बजे बताया कि विभागीय टीम नियमित रूप से परिंदों की शिकारियों से सुरक्षा हेतु नियमित रूप से पेट्रोलिंग करते हुए नजर रखे हुए है।