कन्नौद: खातेगांव विधानसभा: नेमावर-कुंडगांव मार्ग की बदहाली, ग्रामीणों ने वीडियो किया वायरल
Kannod, Dewas | Oct 9, 2025 ग्रामीण जनों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल देवास जिले की खातेगांव तहसील के नेमावर से कुड़गांव मार्ग की बदहाल स्थिति, छात्र-ग्रामीण हो रहे परेशान खातेगांव विधानसभा मे नेमावर से कुड़गांव तक का मार्ग इन दिनों इतनी बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है कि स्थानीय छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्रामीणजन भी दलदल भरे रास्तों से होकर आने-जाने को मजबूर हैं। गुरुवार