राजौरी गार्डन: तिलक नगर: पुलिस ने शातिर ऑटो लिफ्टर को पकड़ा, चोरी की बाइक और दो मोबाइल बरामद किए
तिलक नगर थाना की पुलिस टीम ने एक शातिर चोर और ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप उर्फ सोनू के रूप में हुई है, वह तिहाड़ गांव दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल लेकर इंदिरा कॉलोनी, गंदा नाला के पास आएगा।