राजापाकर: राजापाकर भुवनेश्वर चौक स्थित बाबा मखदूम शाह रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर 11वीं शरीफ के मौके पर चादरपोशी की गई
शनिवार को शाम 7:00 बजे से राजापाकर भुवनेश्वर चौक स्थित बाबा मखदूम शाह रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर इस्लाम के अनुयायियों ने 11वीं शरीफ के मौके पर चादरपोशी कर देश में अमन, चैन एवं शांति की दुआ मांगी। बाबा मखदूम शाह रहमतुल्लाह अलैह के बताए रास्ते पर चलने और इंसानियत, मोहब्बत व एकता का संदेश फैलाने का संकल्प लिया। चादरपोशी में कई जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।