पंचकूला: परवाणू में घूम रहे बेसहारा विकलांग व्यक्ति को हित चैरिटेबल ट्रस्ट ने करनाल आश्रम में छोड़ा
यह व्यक्ति गंदगी खा रहा था, परवाणू पुलिस इसे मल्ला मोड़ पर लेकर आई थी। हित चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एवं समाज सेवी हितेश पाहवा ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति परवाणू में जगह-जगह भटक रहा था और गंदगी खा रहा था परवाणू पुलिस को भी पता था जिसके बाद परवाणू पुलिस ने हित चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन हितेश पाहवा से संपर्क साधा, इसके बाद पुलिस अपनी एम्बुलैंस से इसे पिंजौर