गोबिंदपुर राजनगर: कार्तिक पूर्णिमा पर हेंसल के बड़ा तालाब में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी, दीप जलाकर नौकाएं प्रवाहित कीं
पवित्र कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की अहले सुबह राजनगर प्रखंड के हेंसल के बड़ा तालाब में महिलाओं ने स्नान,दान व पूजा अर्चना कर नाव में दीप जलाकर पानी मे प्रवाहित किया।वहीं सूर्य उगने से पहले सैकड़ो महिलाएं तालाब घाट पहुंची,वहीं राधा गोबिंद का नाम जपते हुए,दीपक के चारों और परिक्रमा की,इस दौरान भक्तों ने भगवान जगन्नाथ प्रभु से सुख शांति,ध