कवर्धा: चिल्फी के तीगड्ढा चौक में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, चालक और परिचालक को आई चोटें
दरअसल यह घटना कबीरधाम जिले के नेशनल हाईवे 30 रायपुर जबलपुर मार्ग में स्थित चिल्फी के तीगड्ढा चौक का है। जहां पर शुक्रवार की दोपहर 12:00 के आसपास चिल्फी के तीगड्ढा चौक में एक तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक HR 58 B 5530 जो की रायपुर से हरियाणा जा रहा था तभी अनियंत्रित होकर चिल्फी के तीगड्ढा चौक में पेड़ से टकरा गया वहीं हादसे में चालक संदीप और परिचालक गुलाब नबी को च