होशंगाबाद नगर: सदर बाजार में देवा माई समाधि के पास बाइक से गिरा युवक, घायल होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
शुक्रवार को दोपहर करीब 3:30 बजे नर्मदापुरम के सदर बाजार में एनएमवी कॉलेज रोड स्थित देवा माई समाधि के पास एक युवक बाइक सहित अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिसके चलते युवक के शरीर पर चोट के निशान आए युवक इसके चलते बेहोश हो गया। प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र ने बताया कि युवक कीचड़ में भिड़ा हुआ था अचानक बाइक सहित गिर कर बेहोश हो गया।