रीठी: रीठी में दीपोत्सव की रौनक: हाट बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़, कल जलेंगे घर-घर दीप
Rithi, Katni | Oct 19, 2025 दीपावली पर्व को लेकर रीठी क्षेत्र में उत्साह का माहौल है हाट बाजार में आज सुबह से ही खरीददारों की भारी भीड़ देखने को मिली बाजारों में दीप मिट्टी के दीये सजावट की सामग्री मिठाइयाँ और उपहारों की दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस बार बिक्री पिछले साल की तुलना में बेहतर रही है