मुलताई: विकास का ढोल, सरकारी पुलिया तक नहीं बनी, ग्रामीण जान जोखिम में डालकर दूसरे गांव जाने को मजबूर
Multai, Betul | Sep 22, 2025 मुलताई ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम खडकवार और पार बिरौली के बीच की सड़क पर बनी पुलिया का जो मौत का जाल बन चुकी है विकास का ढोल पीटने वाले भाजपा सरकार इतने सालों में 200 मी का एक पुलिया तक नहीं बनाई ग्रामीणों ने सोमवार शाम 5 बजे बताया की कई बार शिकायत करने के बाद भी इस पुलिया का निर्माण नहीं किया गया।