देेेवरिया: SS और EG मॉल के मालिक पर धर्मान्तरण का केस दर्ज, पुलिस ने भवन को किया सील, मालकिन ने जांच को सख्त करने की कही बात
Deoria, Deoria | Sep 15, 2025 देवरिया के SS माॅल और इजी मॉल के मालिक उस्मान गनी के ऊपर धर्मांतरण और देव व्यापार का आरोप वहां काम करने वाली एक लड़की ने लगाया था ।जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं पुलिस ने सोमवार की सुबह SS माल और इजी मॉल जो किराए के भवन में चल रहा था उसको सीज कर दिया। इस संबंध में भवन की मालकिन विनोद चतुर्वेदी ने दोपहर 12बजे सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।