मंदसौर: संजीत नाका और लॉ कॉलेज क्षेत्र से नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, बंद पड़ी गुमटियां की जब्त
मंदसौर नगर पालिका टीम द्वारा आज संजीत नाका लॉ कॉलेज व अन्य क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की की गई कार्रवाई एवं बंद पड़ी गुमटीयो को किया गया जप्त,बताया गया की रोड किनारे ठेले एवं बंद पड़ी गुमटीयो के कारण लोग वाहन रोड पर खड़ा कर देते हैं जिससे लोगों को निकालने में परेशानी होती है उसी के तहत की जा रही कार्रवाई,