लालगंज: करतहा थाना क्षेत्र के घटारो चौक पर बस की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
मंगलवार की दोपहर घटारो चौक के समीप घटारो चतर्भुज निवासी साइकिल सवार सकल राम की बस से ठोकर लगने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध घटारो चतर्भुज निवासी मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता 50 वर्षीय सकल राम राज मिस्त्री का कार्य करते है। मंगलवार को भी वह राज मिस्त्री के कार्य करने गए थे तभी दोपहर में साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान लालगंज के तरफ