अमृतपुर: असमपुर गांव में दबंग देवर ने भाभी से की गाली-गलौज, मामला थाने पहुंचा, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
असमपुर गांव में दबंग देवर ने भाभी से की गाली गलौज मामला थाने पहुंचा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई हैबल्कि सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली है की भाभी सुखदेवी पत्नी सुखवासी पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि इन्होंने बीमार बच्चा मार दिया है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है दबंग देवर मुकेश पुत्र रामस्वरूप गाली गलौज करते हैं उनका लड़का सामर पालभी गाली गलौज करने में आगे है