झांसी: मोन्था तूफान से शुद्ध हवा में झांसी देश में चौथे नंबर पर पहुंचा, बारिश की वजह से AQI पहुंचा 20
Jhansi, Jhansi | Oct 31, 2025 उत्तर प्रदेश का झांसी शहर इस समय देश के सबसे कम प्रदूषित शहरों में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। मोन्था तूफान के कारण हुई बारिश से झांसी का AQI एयर क्वालिटी इंडेक्स शुक्रवार की सुबह 8 बजे गिरकर सिर्फ 20 पर आ गया, जिसने इसे शुद्ध हवा वाले शहरों की सूची में चौथा स्थान दिलाया है। देश में सबसे कम AQI छत्तीसगढ़ के कुंजेमुरा का रहा।