घुमारवीं: सोई गाँव में बरसात के कारण मकान की दीवार गिरी, परिवार को हुआ भारी नुकसान
घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सोई गाँव में रविवार को भारी बरसात के कारण एक मकान की दीवार गिर गई। इस हादसे में परिवार का काफी सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय परिवार के सदस्य सुरक्षित स्थान पर थे, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से राहत और मदद की गुहार लगाई है।