लहार: लहार नगर में धूमधाम से मनाई गई झलकारी बाई जयंती, लहार विधायक अमरीश शर्मा भी रहे उपस्थित
Lahar, Bhind | Nov 23, 2025 लहर नगर में आज प्रातः 10 बजे महारानी झलकारी बाई की 195 भी जयंती धूमधाम से मनाई गई, किस हेतु लहर नगर में पथ संचलन भी निकल गया, तदुपरांत या भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लहार विधायक अमरीश शर्मा मौजूद रहे,यहां उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए लहार विधायक ने कहा महारानी झलकारी बाई के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता,