नारायणपुर: झंडापुर थाना क्षेत्र में आपदा मित्र से मारपीट के मामले में आरोपी गिरफ्तार
वादी मुखतार खान आपदा कॉडिनेटर द्वारा आवेदन दिया गया कि दि0-23.10.25 को विसर्जन स्थल जमालपुर घाट पर तैनात थे। उसी दौरान नशे की हालत में भुजंगर सिंह एवं 07-08 अन्य व्यक्तियों ने एक व्यक्ति को खीच कर पानी में ले जाने लगे। जिसे देख आपदा मित्र के द्वारा मना करने पर उक्त व्यक्तियों ने उनका लाईफ जैकेट छीन कर गाली गलौज एवं मारपीट कर उनको जख्मी कर दिया।..