ताखा: ऊसराहार पुलिस ने नेत्रहीन व्यक्ति का सहारा बनकर, परिजनों से मिलवाया
Takha, Etawah | Oct 6, 2025 *ऊसराहार पुलिस बनी नेत्रहीन व्यक्ति का सहारा,परिजन से मिलवाया* आपको बताते चले आज दिन सोमवार सुबह समय करीब 9 बजे ऊसराहार डायल 112 की पुलिस बनी एक नेत्रहीन व्यक्ति का सहारा आपको बताते चले मनमानी कार्यशैली व खराब व्यवहार के कारण पुलिस अक्सर विवादों में रहती है, लेकिन कई बार इसका मानवीय चेहरा भी सामने आता है।