ककराई गांव का 16 वर्षीय कार्तिक रधुवंशी शाढ़ौरा की मेला कालोनी में किराए के मकान में अकेला रहकर कक्षा 9 की पढ़ाई कर रहा था मंगलवार रात 11 बजे सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बुधवार सुबह 10 बजे पोस्टमार्टम कर उसका शव परिजनों को सोंफ दिया गया गुना पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज किया है