खड्डा: खडडा विकास खंड परिसर में 131 जोड़ों ने सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी की, उपहार पाकर खुश हुए जोड़े
कुशीनगर के खड्डा विकासखंड परिसर में रविवार को सीएम सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कुल 131 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इनमें 11 मुस्लिम जोड़े और 121 हिंदू जोड़े शामिल रहे। मुस्लिम जोड़ों का निकाह उनके धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार कराया गया, वहीं हिंदू जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक ढंग से हुआ।