सवायजपुर: पाली में निकाली गई खाटू श्याम निशान यात्रा, रामलीला मैदान में होगा भव्य खाटू श्याम जन्मोत्सव समारोह एवं कीर्तन
पाली कस्बे में शनिवार सुबह को खाटू श्याम भक्तों ने निशान यात्रा निकाली, जिसमें श्याम भक्त हाथों में नीला और भगवा झंडा लिए श्री श्याम के भजनों पर झूमते हुए दिखे। यात्रा सुबह पंथवारी देवी मंदिर प्रांगण से निकलकर नगर के विभिन्न गली मोहल्लों में होते हुए रामलीला मैदान पहुंची। जहां निशान यात्रा का समापन हुआ।