अनूपपुर: प्रशासन की लापरवाही: शौचालय विहीन सब्जी मंडी में महिलाएं-बुजुर्ग बेहाल <nis:link nis:type=tag nis:id=JANSAMPARK nis:value=JANSAMPARK nis:enabled=true nis:link/>
जिला मुख्यालय स्थित नई सब्जी मंडी में शौचालय की व्यवस्था तक नहीं की गई है। प्रशासन की इस बड़ी लापरवाही का खामियाजा रोजाना सैकड़ों सब्जी व्यापारियों और ग्राहकों को उठाना पड़ रहा है। महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति और भी परेशानी खड़ी कर रही है। करोड़ों की लागत से बनी मंडी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है।