बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल में गायनी विभाग के डॉक्टर सीएमओ शशांक शर्मा पर महिला मरीज के परिजनों से अभद्रता और नशे में ड्यूटी करने के गंभीर आरोप लगे हैं। बुढार थाना क्षेत्र की उपसरपंच शिवानी त्रिपाठी को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था, जहां ऑपरेशन के दौरान नवजात की मृत्यु हो गई। आरोप है कि दर्द की शिकायत पर डॉक्टर ने महिला परिजन से अभद्रता किया।