बड़ौद: जैन संतों के सानिध्य में त्रिदिवसीय महोत्सव संपन्न, चार दीक्षार्थियों का भव्य चलसमारोह रहा आकर्षण
जैन संतों के सानिध्य में त्रिदिवसीय महोत्सव संपन्न महोत्सव का प्रमुख आकर्षण चार दीक्षार्थियों का भव्य चलसमारोह रहा, जो आज मंगलवार सुबह 10.30 बजे मंगल ध्वनि, बैंड-बाजों और श्रद्धालुओं की जयकारों के बीच नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। चल समारोह श्री आनन्द चन्द्र जैन आराधना भवन से प्रारंभ होकर पुनःआनंद चंद्र जैन आराधना भवन पहुंचा।अनेक स्थानों आर समाजजनों न