कर्वी: धारकुंडी से चित्रकूट की ओर जा रहे स्कूटी सवार काली घाटी में गिरकर घायल, CHC से जिला अस्पताल रेफर
धारकुड़ी आश्रम से बुधवार शाम 7 बजे दर्शन कर चित्रकूट जा रहे, स्कूटी सवार दो व्यक्ति रस ड्राइविंग करते समय अनियंत्रित होकर काली घाटी में गिर कर बुरी तरह घायल हो गए,घायलों में हरी शंकर नि0 थाना नयागांव म0प्र0 व राहुल नि0 जरौली कोठी बाँदा शामिल है,जिन्हें सरैया पुलिस ने एम्बुलेन्स से CHC में भर्ती करवाया ,डॉ0ने दोनों को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया