भोगांव: बेवर क्षेत्र में विक्रय की गई जमीन पर कब्जा दिलाने गई महिला के साथ की गई गाली-गलौज
थाने पर घटना की तहरीर देते हुए मिथिलेश पुत्री बारेलाल खटीक निवासी परोंखा ने बताया कि वर्तमान में वह हाथी खाना थाना कोतवाली फतेहगढ़ फर्रुखाबाद में रह रही है। अपनी पुश्तैनी जमीन को राम प्रकाश राठौड़ को बेचा था। जिस पर कब्जा दिलाने के लिए क्रेता के साथ गई थी जहां पड़ोस के ही रहने वाले नामजद ने पीड़िता के साथ गाली गलौज करके गला दबाकर हत्या कर देने की धमकी दी।