लोहारू: लोहारू विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने निभाई मानवता की मिसाल, अनाथ बेटी के विवाह में ₹1,01,000 के गहने भेंट किए
Loharu, Bhiwani | Nov 10, 2025 सामाजिक सरोकारों और मानवीय संवेदनाओं के प्रतीक विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने एक बार फिर अपनी संवेदनशील पहल को आगे बढ़ाते हुए समाज के सामने करुणा और सेवा की मिसाल पेश की है।