गभाना: चांदनेर में बैल बुग्गी और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, बैल की हुई मौत, बाइक सवार 2 युवक हुए घायल
थाना गभाना पुलिस के अनुसार सोमवार की शाम को करीब सात बजे क्षेत्र के गांव चांदनेर निवासी अमित कुमार बैल बुग्गी लेकर करनपुर की तरफ से गांव जा रहे थे। तभी गांव के पास सामने से आ रही बाइक की उनकी बैल बुग्गी से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बैल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा बाइक सवार विमल व नीरज निवासी करनपुर घायल हो गए।