सिद्धमुख: तारानगर क्षेत्र से राजगढ क्षेत्र में पैंथर के मुवमेंट की आशंका, वन विभाग राजगढ ने जारी की एडवाईजरी, सतर्क रहने की अपील
वन विभाग राजगढ ने सभी विभागों को सूचित कर पत्र लिखकर पैंथर होने की आंशका से राजगढ क्षेत्र में होने की संभावना जताई गई है तथा सतर्क रहने का कहा है। रैंजर शकरलाल स्वामी ने बताया कि क्षैत्रिय वन अधिकारी राजगढ (चूरू) के मोबाईल 63773 99621 व वन्यजीव गस्ती दल के प्रभारी अनिल कुमार सहायक वनपाल के मोबाईल 96808 72240 पर सम्पर्क कर सही-सही जानकारी देवें।अफवाह न फलाए।