लहरपुर: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों ने नाला निर्माण को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि मिट्टी कटान के कारण दुकानों के गिरने और चोरी का खतरा बना है। ज्ञापन में बताया गया है कि यदि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी । ज्ञापन को लेकर उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को जल्द से जल्द नाला निर्माण कार्य करवाने के लिए निर्देशित किया।