जशपुर पुलिस ने एक सनसनीखेज़ मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। 150 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को दिल्ली से धर दबोचा है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने बंटी-बबली की तर्ज पर काम करने वाले इन ठगों को पकड़ कर जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में शामिल 2 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।